G20 समिट, नई दिल्ली : भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है| यह देश के लिए ऐतिहासिक पल है जब वो वैश्विक संगठन की अध्यक्षता संभालकर कई वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा| भारत की जी-20 अध्यक्षता में, इस समूह के नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में है| इस साल जी-20 की अगुवाई कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफलतापूर्वक यह सुनिश्चित किया है कि भारत ‘ग्लोबल साउथ’ की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए| जानिए आयोजन से जुड़ी सभी खास जानकारियां..
AI एंकर करेगी स्वागत, Ask Gita से मिलेगा हर सवाल का जवाब
G20 समिट में इस बार विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए AI एंकर होंगी| इतना ही नहीं इसमें Ask Gita से विदेशी मेहमान पर्सनल और प्रोफेशनल सवाल पूछ सकेंगे| डिजिटल इंडिया के एक्सपीरियंस हॉल में ऐसी कई सुविधाओं को शोकेस किया जाएगा|
किसी शॉपिंग मॉल में एंट्री करते ही आपको जरूरत की सभी चीजें एक जगह पर दिख जाती हैं | ऐसा ही कुछ डिजिटल वर्ल्ड है, जो आपको एक क्लिक पर सभी जरूरी सर्विसेस से जोड़ता है| भारत सरकार इस डिजिटल वर्ल्ड के जरिए G20 में दुनियाभर के तमाम दिग्गजों का स्वागत कर रही है|
AI एंकर करेगी स्वागत
विदेशों से आ रहे मेहमानों के स्वागत के लिए G20 में AI एंकर मौजूद होगी| ये एक एडवांस वॉयस क्लोनी टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जिससे लोगों को असली जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा| ये AI एंकर एक होलोबॉक्स में मौजूद होगी|
इसमें फेस रिकॉग्निशन का भी यूज किया गया है, जिससे जब कोई शख्स इस स्क्रीन के सामने आएगा, तो एंकर उसे पहचान लेगी और उनसे उनकी भाषा में बात करेगी| AI एंकर डिजिटल इंडिया का एक छोटा सा हिस्सा है| ऐसे कई टूल्स इस समिट के दौरान विदेशी मेहमानों को देखने को मिलेंगे|
Ask Gita सुलझाएगा जीवन की पहेली
प्रगती मैदान का हॉल नंबर-4, जहां डिजिटल इंडिया की उन सभी सुविधाओं को शोकेस किया जा रहा है, जो जीवन को आसान बनाने में मदद करती हैं| अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इस हॉल में क्या खास है| हम आपको उसी सफर पर ले चल रहे हैं| सबसे पहला नाम है Ask Gita.
ये एक AI जनरेटेड ऐप है, जो डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन में मौजूद है| G20 समिट में आने वाले इंटरराष्ट्रीय मेहमान Ask Gita से प्रोफेशनल, पर्सनल और दूसरे सवाल कर सकते हैं| मेहमानों को इन सवालों का जवाब भगवत गीता के आधार पर मिलेगा| ये कदम IT मिनिस्ट्री ने उठाया है|
हॉट स्पॉट बनी हुई है दिल्ली
दिल्ली इस वक्त दुनियाभर के लिए हॉट स्पॉट बनी हुई है| इसकी वजह G20 Summit है, जिसकी अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है| दुनिया की तमाम बड़ी शक्तियां दिल्ली में एक मंच पर होंगी| देश के सबसे बड़े इनडोर हॉल भारत मंडपम में इस सिम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है|
राजधानी दिल्ली में G-20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है| ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच गए हैं| इस दौरान सुनक का ‘जय सियाराम’ से स्वागत किया गया| केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे| साथ ही उन्होंने सुनक को रुद्राक्ष, श्रीमद्भागवत गीता और हनुमान चालीसा भी भेंट की|
वीआईपी पर ड्रोन हमला न हो, इसलिए तैनात किया गया गजब का हथियार
G20 Summit पर किसी तरह का ड्रोन हमला न हो, इसलिए DRDO ने स्वदेशी एंटी ड्रोन सिस्टम को डिप्लोमैटिक एन्क्लेव पर लगाया है| डीआरडीओ के साथ भारतीय सेना और नागरिक एजेंसियां इस कार्यक्रम को सुरक्षित बनाने में जुटी हुई हैं| इसलिए डिप्लोमैटिक एनक्लेव के पास भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) और भारतीय सेना (Indian Army) ने स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम (Indigenous Anti-Drone System) तैनात किया है| इसे काउंटर-ड्रोन सिस्टम (Counter-Drone System) भी बुलाया जाता है. इसमें दो तरह की तकनीक काम करती है|
इस एंटी-ड्रोन सिस्टम की रेंज चार किलोमीटर है| यानी इस रेंज में आते ही दुश्मन का ड्रोन या तो गिर जाएगा या फिर गिरा दिया जाएगा| स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम को भारतीय सेना और आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों को भी सौंपा गया है वो भी उनका उपयोग कर रहे हैं|
G20 Summit के दौरान दिल्ली-NCR में क्या खुलेगा-क्या रहेगा बंद?
जी20 के दौरान दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां इन दिनों आम जनता के लिए कुछ पाबंदी रहेगी| 8 से 10 सिंतबर को नई दिल्ली एरिया कंट्रोल जोन है जहां आम ट्रैफिक नहीं चलेगा लेकिन एमरजेंसी सेवा में लगे लोगों को इजाजत होगी| नई दिल्ली इलाके के बाहर जो लोग रहते हैं, वहां किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है| लोग नई दिल्ली एरिया को बाईपास करते हुए कहीं भी जा सकते हैं| नई दिल्ली में रहने वाले लोग अपनी आईडी दिखाकर नई दिल्ली में आ सकते हैं, जिनके होटल बुक हैं वो टैक्सी और ऑटो से नई दिल्ली में आ सकते हैं| एयरपोर्ट, नई दिल्ली, ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाने वाले टूरिस्ट को जाने दिया जाएगा |
स्कूल-कॉलेज- बंद: दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे| नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थानों को भी बंद रखा जाएगा और पुलिस द्वारा पहले से चिह्नित दुकानों और व्यावसायिक जगह भी बंद रहेंगी| हालांकि, सभी आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी| वहीं, दिल्ली के अन्य हिस्सों के दफ्तर पहले की तरह खुले रहेंगे|