76th Or 77th Independence Day: इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा? लॉजिक के साथ दूर करें अपना कंफ्यूजन

Share Latest News On:

76th or 77th Independence Day 2023: एक लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को हमने अंग्रेजी हुकूमत से आजादी पा ली थी. इस दिन को हम हर साल गर्व के साथ मनाते हैं. लेकिन इस बार एक सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपके जहन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि इस बार 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) मना रहे हैं या 77वां. लेकिन अब आपके इस सवाल का जवाब आपको लॉजिक के साथ दे रहे हैं. जब भी कोई अब आपसे पूछे कि कौन सा साल मनाया जा रहा है तो आप उसका जवाब दे पाएंगे.

लॉजिक से समझे इस साल कौन सा स्वंतत्रता दिवस

ऐसे समझते हैं, 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली. इस ऐतिहासिक दिन के बाद से 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. लेकिन आजादी के 1 साल बाद उसे वर्षगांठ के साथ मनाया जाता है. यानी 15 अगस्त 1948 को पहला वर्षगांठ मनाया गया है. इस हिसाब से देखें तो जबकि 76वीं वर्षगांठ है और स्वतंत्रता दिवस 77वां है. 15 अगस्त 1947 से गिनती करें तो इसका मतलब यह है कि 1947 को भारत की आजादी के पहले वर्ष और पहले स्वतंत्रता दिवस के रूप में याद किया जाएगा. यानी की देश 2023 में अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.

इस साल का क्या है थीम (Independence Day 2023 Theme)

इस संबंध में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी जानकारी दी है जिसमें, ये बताया गया है कि कि 15 अगस्त 2022 को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था. सरकार द्वारा उपयोग की जाने वाली प्रणाली के मुताबिक, इस साल देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. हर साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लालकिले से झंडा फहराते हैं. इस साल का थीम है. ‘नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट’ है. आजादी के इस पर्व में पूरा देश भक्तिमय हो चुका है.