टेक्सास,अमेरिका : एक लड़की ने अपने ब्वायफ्रेंड द्वारा जानलेवा हमले और उसके बाद भूतों की मदद से उसकी जान बचने का दावा किया तो लोग हैरान रह गए | टेक्सास की इस स्कूल टीचर का दावा है कि जब वह हमले के चलते बिल्कुल मरने की स्थिति में थी तो भूतों ने उसकी मदद की |
दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जिन पर लोग अपनी आस्था के मुताबिक या तो यकीन करते हैं या नहीं करते. जैसे प्रेत आत्माएं या भगवान को लेकर लोगों का अपना नजरिया है | बीते दिनों 25 साल की ईलीश पो नाम की लड़की ने 5 एपिसोड के एक पोडकास्ट में जो अनुभव साझा किया वह हैरान करने वाला था | लड़की के दावे यकीन से परे थे |
टेक्सस की रहने वाली इस स्कूल टीचर का दावा है कि साल 4 नवंबर 2020 में कुछ भूतों ने उसकी जान बचाई थी | पो का कहना है कि उसका एक्स बॉयफ्रेंड 25 वर्षीय जोनाथन क्रॉस्ली ने उसके अपने ही घर में उस पर घात लगाकर हमला किया था | क्रॉस्ली के रवैये से तंग आकर मैंने उसे छोड़ दिया था और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था, वह मुझसे बदला लेना चाहता था |
काफी मारपीट के बाद सिढ़ियों से ढकेला
उसने कहा कि वह अपने पालतू खरगोश, बूमर को देखने गई थी, जब क्रॉसली ने उस पर हमला किया | उसने बताया, “काफी मारपीट के बाद उसने मुझे सीढ़ियों से नीचे धकेल दिया, और मेरी पीठ पर बहुत बुरी तरह से चोट लगी – मुझे अभी भी चोटों में दर्द है | उसने मेरे बालों को पीछे से पकड़ लिया – उस समय में बाल बहुत लंबे थे, उसने मेरा सिर पांच या छह बार दीवार में दे मारा” |
शरीर पर चाकुओं से किए कई वार
क्रॉस्ली ने पो की गर्दन, धड़ और बांहों पर चाकू से वार किया | वह कहती है कि इसके बाद खुद को हमलों से बचाने के लिए उसने मरने का नाटक किया तो वह चला जाएगा | इसके बाद पो को बाथरूम के दरवाजे पर कुछ लोगों का दिखना याद है, जहां से 2 फीट की दूरी पर वह खून से लथपथ पड़ी थी | पो ने बताया “मेरी दादी वहीं खड़ी थीं, 2014 में उनकी मौत के समय मैं उन्हें अलविदा नहीं कह सकी थी | वह वहां खड़ी होकर मुझे देखकर अजीब तरह से मुस्कुरा रही थीं | इसके अलावा फरवरी 2020 में आत्महत्या कर चुका मेरा दोस्त विक्की दिखाई पड़ा | जेनी की तरह ही उसके चेहरे पर भी यह आरामदायक मुस्कान थी |
‘तीनों के शरीर आर पार दिख रहे थे, एक ने मुझे उठाया’
पो ने बताया कि उसने जिस तीसरे इंसान को देखा वह Alyssa Burkett थी जिसे टेक्सास में ही उसके एक्स ब्वायफ्रेंड ने चाकुओं से गोदकर मार दिया था | पो ने आगे कहा- ‘तीनों के शरीर बिल्कुल आर पार दिख रहे थे | Burkett ने मुझे उठाया जिससे मैं अपने फोन तक पहुंच सकी और मदद के लिए किसी को कॉल कर सकी |
हमलावर ब्वायफ्रेंड ने खुद भी किया सुसाइड
पो ने कहा- कई लोग कहते हैं कि ये तुम्हारा भ्रम होगा लेकिन यकीन मानिये ये बिल्कुल ऐसा था जैसे मैंने किसी जिंदा इंसान को देखा | क्रॉस्ली मुझे मरा हुआ समझकर वहां से चला गया था और खुद भी उसने 150 फीट की पहाड़ी से छलांग लगाकर जान दे दी | हालांकि पो को ठीक होने को ठीक होने के लिए कुल 10 सर्जरी से गुजरना पड़ा. पो का लगभग $66,000 (लगभग 5.5 लाख रुपये) का बिल उसके शुभचिंतकों ने भरा |
शायद वह मौत के बाद बीच में कहीं फंस गए हैं’
पो का कहना है कि उसके पूरी तरह ठीक होने तक उसे ये मरे हुए लोगों के भूत लगभग 100 बार दिखे. मैं जब उनकी ओर बढ़ती हूं तो वह गायब हो जाते हैं, शायद वह मौत के बाद बीच में कहीं फंस गए हैं और उन्हें मुक्ति नहीं मिली है |