कहा से आ गये 24 घंटे में तकनीकी कारण ,सनी देओल के बंगले की नीलामी हुई रद्द तो जयराम रमेश बोले

Share Latest News On:
कहा से आ गये 24 घंटे में तकनीकी कारण ,सनी देओल के बंगले की नीलामी हुई रद्द तो जयराम रमेश बोले
बंगले की नीलामी के मामले में एक्टर सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा से तो राहत मिल गई है, लेकिन कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 24 घंटे के अंदर मिली इस राहत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि आश्चर्य है कि बीजेपी सांसद को किस ‘तकनीकी कारण’ के चलते राहत मिल गई है.
भाजपा सांसद सनी देओल के मुंबई के जुहू में स्थित बंगले की नीलामी रोक दी गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई-ऑक्शन का नोटिस वापस ले लिया है. इसकी वजह टेक्निकल बताई जा रही है. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के अचानक लिए गए यू-टर्न पर कांग्रेस हमलावर हो गई है.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा , ‘कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू में स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है. आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है. आश्चर्य है कि ऐसे कौन से ‘तकनीकी कारण’ हैं, जिसके कारण यह फैसला बदला गया.