जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी 6 सितंबर को खंडवा से करेंगे यात्रा का शुभारंभ
इंदौर
भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सांसद एवं जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय संयोजक श्री शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर संभाग की यात्रा 6 सितंबर को खंडवा से शुरु होगी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी यात्रा का शुभारंभ करेंगे और 23 सितंबर को देवास के खातेगांव में यात्रा समाप्त होगी 18 सितंबर को इंदौर पहुंचेगी और 20 सितंबर तक इंदौर में रहेगी श्री लालवानी ने कहा की यात्रा के दौरान 31 बड़ी सभाएं एवं 15 छोटी सभा, 30 नुक्कड़ सभा एंव 55 रथ सभा सहित 12 रैलीया 42 विधानसभा में निकाली जाएगी ,यात्रा के कुल 2000 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
इस अवसर पर आईडिए अध्यक्ष एवं यात्रा के संभागीय सहसंयोजक श्री जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि जन आशिर्वाद यात्रा का संकल्प प्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए कार्यों को आम जनता तक पहुंचाना और आशीर्वाद लेना है।
कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यात्रा में केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार की जनहित देसी योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों किस सहभागिता होगी साथ ही हर विधानसभा में यात्रा का स्वागत किया जायेगा यह यात्रा अभूतपूर्व होगी।
इस अवसर पर सांसद एवं जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय संयोजक श्री शंकर लालवानी, आई डि ए अध्यक्ष एवं जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय सहसंयोजक श्री जयपाल सिंह चावड़ा,कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट, प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र सलूजा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू, संभागीय टोली के सदस्य श्री कमल वर्मा, मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी श्री नितिन द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।