*मंत्री श्री सिलावट की पहल पर मांगलिया में तैयार हो रहा है 50 बिस्तरीय आयुष अस्पताल भवन*
—
*अस्पताल में पंचकर्म चिकित्सा एवं आयुष औषधीय से कम खर्च पर होगा इलाज*
—
*सांवेर विधानसभा के साथ ही इंदौर एवं देवास जिले के नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ*
इन्दौर 13 अगस्त, 2024
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया में 50 बिस्तरीय आयुष अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है। मंत्री श्री सिलावट द्वारा विगत दिनों संबंधित अधिकारियों, इंजीनियर, ठेकेदार, ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव, ग्रामीण जनों एवं वरिष्ठ जनों के साथ बैठक कर अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए एवं निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण भी किया गया। मंत्री श्री सिलावट द्वारा आयुष मंत्री श्री इंदरसिंह परमार से चर्चा कर एक करोड़ 31 लाख रुपए अतिरिक्त अग्निशमन एवं अन्य कार्यों के लिए प्रदान करवाए गए।
आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग के द्वारा भारत शासन की राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत राज्य वार्षिक एक्शन प्लान के तहत मांगलिया में 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालय की स्थापना हेतु 6 करोड़ 41 लाख 49 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। रूपल संघवी इंदौर को इस निर्माण कार्य का वास्तुविद् नियुक्त किया गया तथा बनाए गए संक्षिप्त प्लान को आयुष विभाग द्वारा स्वीकृत कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। आयुष अस्पताल में 33000 वर्ग फुट क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है। भूतल पर पांच ओपीडी कक्ष, एक एक्स-रे रूम, एक फिजियोथैरेपी सेंटर, वेटिंग एरिया, योग हाल की सुविधा है, जिससे बाहरी व्यक्ति बिना अस्पताल में भर्ती हुए चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। ऊपरी तलों में पुरुष तथा महिला भर्ती वार्ड बनाएं जा रहे हैं जिसमें कुल 50 बिस्तर उपलब्ध होंगे। साथ ही ऑपरेशन थिएटर एवं पंचकर्म सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस अस्पताल से सांवेर विधानसभा के साथ-साथ इंदौर एवं देवास जिले के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। अस्पताल में पंचकर्म चिकित्सा एवं आयुष औषधीय से कम खर्च पर इलाज संभव हो सकेगा तथा गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा भी संभव हो सकेगी।