इंदौर जिले के आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

Share Latest News On:

*इंदौर जिले के आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ*
इंदौर 13 अगस्त, 2024
शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) भारत सरकार के अधीनस्थ संचालित इंदौर जिले के आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर में सत्र 2025-26 कक्षा छटवीं में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 है। चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को ( 11:30 बजे से 1:30 बजे तक) जिले में प्रत्येक विकासखंड में आयोजित होगी।
इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वेबसाईट से एक सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा जिसे अपने विद्यालय से पूर्णरूप से भरकर आवेदन करते समय अपलोड करना होगा। इस परीक्षा हेतु वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जो इंदौर जिले के किसी शासकीय, अर्द्धशासकीय या शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवीं में सत्र 2024-25 में अध्ययनरत हो तथा पालक इसी जिले के निवासी हो। बच्चे का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *