196 करोड़ 60 लाख से अधिक की राशि से लाभांवित होंगे 78 हजार 641 विद्यार्थी
लाल परेड मैदान में 20 जुलाई को मध्यान्ह 12 बजे होगा “प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह”
इंदौर 19 जुलाई, 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार, 20 जुलाई को लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित “प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह” में विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटाप के लिए सिंगल क्लिक से प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि का अंतरण करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए यह राशि दी जाएगी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह और स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित किये हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ये सभी विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि के मान से कुल 78 हज़ार 641 विद्यार्थियों के खातों में कुल 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रूपये की राशि अंतरित की जाएगी।
“प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह” के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल संभाग के विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ एवं भोपाल जिले के 10 हजार 359 विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होंगे। वहीं शेष 47 जिलों में इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा, जहाँ इन जिलों के विद्यार्थी वर्चुअली सहभागिता करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि हमने 11 करोड़ शौचालय निर्मित किए , अमेठी में पांच दशक तक गांधी परिवार की सरकार थी फिर भी 8 लाख घरों में शौचालय नहीं था, सांसद के पद पर रहते हुए 4 वर्ष में मोदी जी के नेतृत्व में मैने 2 लाख शौचालय का निर्माण करवाया ,जनता को राशन मुफ्त दिलवाया,मुफ्त वैक्सीन के 3 डोज हर एक नागरिक को मुफ्त दिलाया गया! इन सभी कार्यों को देख कर आने वाली पीढ़ी यही कहेगी की मोदी जी से तो यह मुमकिन हुआ जिसके हम साक्षी है, शिवराज जी के कार्य की सराहना करते हुए ने कहा की शिवराज जी ने प्रदेश की जनता को परिवार माना तभी लाडली लक्ष्मी , लाडली बहना , आयुष्मान विभिन्न प्रकार की योजनाएं इसलिए विकसित हुई , क्योंकि वो आप सभी को परिवार मानते हैं लोग मेरे, देश मेरा, तो स्वच्छता करना हमारा कर्तव्य , मोदी जी के विचारों ने महिलाओ हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं का प्रारंभ किया माहपोर जी का अभिनंदन करते हुऐ उनके कार्य की सराहना की, मोदी जी की विकास की लहर हर घर तक पहुंचे, उन्होंने कहां थी यह भाजपा का हर एक कार्यकर्त्ता संकल्प करता है, अमेरिका में वंदे मातरम् जय घोष गौरव की बात है और इसकी शुभकामनाए जनता को जाती है की उन्होने मोदी जी को प्रधान सेवक चुना है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक महेंद्र हार्डिया,मालिनी गौड़,रमेश मेंदोला,आकाश विजयवर्गीय, आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू,गोविन्द मालू,नरेंद्र सलूजा,उमाशशि शर्मा,सुधीर कोल्हे, सविता अखंड,संदीप दुबे,उपस्थित रहे।