गीता भवन में सवा लाख रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग को देखकर कलेक्टर हुए मंत्रमुग्ध

Share Latest News On:

गीता भवन में सवा लाख रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग को देखकर कलेक्टर हुए मंत्रमुग्ध, बोले -वाह ….बहुत सुंदर…

दिनोंदिन उमड़ रहा भक्तों का सैलाब- विभिन्न कोचिंग संस्थाओं के छात्रों ने भी किया सरस्वती पूजन

इंदौर

गीता भवन में श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में सवा लाख पंचमुखी रूद्राक्ष से निर्मित 13 फीट ऊंचे शिवलिंग एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पूजन, अभिषेक के अनुष्ठान में आज कलेक्टर इलैया राजा टी. ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और गुजरात से आए विद्वान आचार्यो के निर्देशन में विधि विधान से पूजा -अर्चना का पुण्य लाभ भी उठाया। इतना दिव्य और विशाल शिवलिंग देखकर कलेक्टर मंत्रमुग्ध हो उठे और बोले- वाह…बहुत सुंदर…शानदार…।
गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट एवं गीता भवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गत 10 अगस्त से चल रहे इस अनुष्ठान में दिनोंदिन भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। संयोजक किशोर गोयल, श्याम अग्रवाल मोमबत्ती ने बताया कि कलेक्टर इलैया राजा टी. ने भी आज समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, राम ऐरन, विष्णु बिंदल, गोपालदास मित्तल, टीकमचंद गर्ग, दिनेश मित्तल, रामविलास राठी, महेश चायवाले उपस्थित थे।