वृद्धजनों के लिए हुआ निशुल्क हैप्पीनेस सेंटर प्रारंभ
जीवन में सफल होने के लिए जो करना चाहते हैं वही बोलना एवं सोचना शुरु कर दें सपने सच हो जाएंगे – अंजना रितोरिया
इंदौर
मोटिवेशनल स्पीकर इंदौर में जन्मी अंजना रितोरिया ने तुलसी नगर में वृद्ध जनों के लिए निशुल्क हैप्पीनेस सेंटर प्रारंभ किया। इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया,अंजना रितोरिया,शिव गोगड़े,सुषमा पटेल, गायत्री गोगड़े सभी नें मिलकर आर्मी रिटायर्ड डॉक्टर एस एल शर्मा को देश के लिए दी गयी सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
प्रखर वक्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर अंजना रितोरिया ने बताया कि हैप्पीनेस सेंटर मेरा सपना था जो कि 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के जीवन में खुशियां लाने का काम करेगा यह पूर्ण रूप से निशुल्क होगा इसमें किसी प्रकार की कोई चैरिटी नहीं ली जाएगी मेरी कमाई के कुछ हिस्से से ही इसे संचालित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना काल में सभी जगह नकारात्मक बातों का माहौल बना हुआ था तब उन्होंने लॉ आफ अट्रैक्शन के बारे में बताया कि लॉ आफ अट्रैक्शन से खुद को सकारात्मक ऊर्जा देती रहती हूं लॉकडाउन के 40 दिनों में “40 से 40 करोड़” किताब लिख दी किताब अमेजॉन पर बेस्ट सेलर की सूची में शामिल हुई।किताब कैसे और क्यों लिखी इसके बारे में बताती हैं की चैनल और अखबारों के माध्यम से पता चला कि युवा नौकरी गंवाने,कोरोना संक्रमित हो जाने,या किसी अपने खो देने पर, एक युवा ने तो आत्महत्या का प्रयास इसलिए किया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव ना आ जाए तब जाकर मैंने जीवन में सफलता के आसमान पर कैसे पहुंचा जा सकता है अपने जीवन से नकारात्मकता को कैसे हटाया जा सकता है अपने अनुभवों को शामिल किया। आज मैं एक मोटिवेशनल स्पीकर हूं युवाओं को सफलता कैसे प्राप्त करें बुजुर्गों को कैसे खुश रहें प्रेरणा देने का कार्य कर रही हूं और मेरे लिस्नर्स भारत के कई राज्यों सहित दुनिया के कई देशों में मौजूद हैं मेरे द्वारा एक यूट्यूब चैनल भी संचालित किया जा रहा है जिसमें काफी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स है और बड़ी संख्या में मुझे लोगों का प्यार मिल रहा है।