नए शिखर पर पहुंचकर फिसला Sensex, 195 अंक चढ़कर हुआ बंद, निफ्टी में भी तेजी

Share Latest News On:

Stock Market Rise : बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में Sensex 195.45 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 63,523.15 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में ये नए शिखर 63,588.31 के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं निफ्टी 40.15 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 18,856.85 के स्तर पर बंद हुआ |

शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ. मार्केट के दोनों इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) कारोबार के आखिरी घंटे में तेज रफ्तार से भागा. एक ओर जहां सेंसेक्स 195 अंक की बढ़त लेकर क्लोज हुआ, तो वहीं निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में आई इस तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 85,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया |

ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंचा सेंसेक्स 

शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी और सेंसेक्स 63,467.46 के लेवल पर ओपन हुआ था. जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा सेंसेक्स नए शिखर 63,588.31 के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली, लेकिन कारोबार के अंत में Sensex 195.45 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 63,523.15 अंक पर बंद हुआ |

यहां बता दें कि बीते साल 2022 में सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा था. दिसंबर 2022 में ये 63,583.07 के स्तर पर पहुंचा था, लेकिन बुधवार 21 जून 2023 को कारोबार के दौरान इसने इस आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए 63,588 के उच्च स्तर को छुआ |