इंदौर : प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस दिन जगह-जगह योग के कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक लालबाग परिसर में आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक मालिनी गौड सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, बड़ी संख्या में युवा व अन्य नागरिक शामिल होंगे।
लालबाग परिसर में प्रातः ठीक 6:00 बजे से एकत्रिकरण प्रारंभ हो जाएगा। ठीक 7 बजे से योग कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण भी किया जाएगा।
यह कार्यक्रम जिला प्रशासन व जिला आयुष विभाग इन्दौर के तत्वावधान में रामकृष्ण मिशन, हार्टफुलनेस संस्थान, परमानन्द योगा इंस्टीट्यूट, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी,प्रत्यांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग और आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इन्दौर जिले के केशर पर्वत ग्राम गवली पलासिया, ओल्ड महू मानपुर रोड महू जिला इन्दौर पर 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8 बजे किया जाएगा।