मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 नए केस सामने आए। नौ लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 134 हो गए हैं।
मध्य प्रदेश में भोपाल कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में 15 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 8 पॉजिटिव केस भोपाल में मिले हैं। लगातार छठे दिन भोपाल में सबसे अधिक केस मिले हैं। पिछले 6 दिन में मध्य प्रदेश में 88 केस मिले, जिसमें 54 केस भोपाल में मिले हैं। 60% से अधिक केस भोपाल में मिल रहे हैं। इंदौर में 6 दिन में 22 केस मिले हैं।
भोपाल में बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बिना मास्क घूमने वालों पर जुर्माना बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह सतर्क है। अभी तक प्रदेश में नए वैरिएंट का कोई भी केस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 नए केस सामने आए, जबकि 9 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 134 हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ऑक्सीजन प्लांट काम करने लगे हैं। आईसीयू और सामान्य बेड्स की संख्या पर्याप्त है। अगर तीसरी लहर आती है तो हम उसका सामना करने को पूरी तरह तैयार है।