मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आरएसएस और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया. उन्होंने जालोर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस दंगे करवाते हैं. ये लोगों को धर्म के नाम पर भड़काते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी गाय को लेकर राजनीति करती है, जबकि गायों की सेवा में हमेशा कांग्रेस आगे रही है. हम गायों के नाम पर वोटों की बात नहीं करते हैं, तो क्या हम हिंदू नहीं हैं? उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो सिर्फ राम मंदिर की राजनीति के लिए ही हिंदू बन गए थे. उनका हिंदू धर्म से कोई वास्ता था ही नहीं. राजनीति के लिए हिंदू धर्म को नहीं मानने वाले लोग भी हिंदू बन गए थे. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में बीजेपी का एजेंडा नहीं चलने देंगे. हम राजस्थान में हिंदुत्व का एजेंडा नहीं बनने देंगे.